27/07/2024 10:03 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

केंद्र सरकार का वार्षिक बजट मात्र छलावा व आंकड़ों का खेल …. भीम सिंह ठाकुर

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (भार्गव)

प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव व अध्यक्ष नया सवेरा जन कल्याण समिति अर्की, एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट निराशाजनक व आम जनता की आशाओं के विपरीत है! ठाकुर ने कहा कि यह बजट मात्र आंकड़ों का मायाजाल है, बजट में समाज के असहाय ,गरीब वर्ग, मध्यमवर्ग, बेरोजगार युवा, व किसानों के लिए कुछ भी खास नहीं है !बजट में आयकर दरों में किए गए बदलाव मात्र पर्याप्त नहीं है ,क्योंकि आम जनता को बढ़ती महंगाई में छूट की आशा थी, जिसमें सभी लोगों को निराशा ही हाथ लगी है !पूरे बजट में अगले 25 वर्षों की सपनों का ताना-बाना गुना गया है !देश के पहाड़ी राज्यों जोकि कर्ज के बोझ से जूझ रहे हैं उनको बजट में कोई विशेष छूट नहीं दी गई है, देश व प्रदेश के लोगों को बजट से काफी उम्मीदें थी लेकिन सभी को निराशा ही हाथ लगी है !हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में रेलवे विस्तार व टूरिज्म उद्योग को बढ़ावा देने हेतु भी कोई विशेष प्रावधान बजट में ना मिला! बजट में किसानों के लिए खेती हेतु उपकरणों व खाद सब्सिडी वारा भी कोई घोषणा नहीं की गई! उन्होंने कहा कि बजट में ग्रामीण व शहरी रोजगार सृजन की दिशा में भी कोई विशेष प्रावधान नहीं है व मनरेगा में भी कोई अतिरिक्त प्रावधान नहीं किया गया है ,जिससे साबित होता है कि इस बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है !बजट में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार वारा कोई प्रावधान नहीं किया गया है ! पूरे के पूरे बजट मैं अगले 25 वर्षों के सपनों का ताना-बाना बुना गया है!

Leave a Reply