31/10/2024 4:28 am

दाड़लाघाट में बनाई गई रविदास जयंती।

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट,5 फरवरी अर्की आज तक (ब्यूरो)

रविवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की 646वीं जयंती को लेकर शिव मंदिर दाड़ला में अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की की ओर से  कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मुख्य संसदीय सचिव सीपीएस संजय अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सीपीएस संजय अवस्थी ने रविदास जंयती के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि संत महापुरुष किसी एक जाति व धर्म के नहीं होते बल्कि वे समस्त मानवजाति का कल्याण करते हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन तभी सार्थक होता है यदि हम उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर मानव कल्याण के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।उन्होंने कहा कि व्यक्ति जन्म से नहीं अपितु कर्म से श्रेष्ठ होता है। कुछ ताकतें आज समाज के बंटवारे का कार्य कर रही है। जो कि बहुत दुःखद है। इस अवसर पर उन्होंने हरिजन लीग अर्की को अपनी ऐच्छिक निधि से 21000 रुपए देने की भी घोषणा की।इस मौके पर लोगों ने संत रविदास को नमन कर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाए।इस दौरान उपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की के अध्यक्ष चुनी लाल बंसल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद,उपाध्यक्ष संत लाल गुलाटी,नरपत राम,महासचिव संतराम पंवर,जिला परिषद सदस्य दाड़ला वार्ड हीरा कौशल,पंचायत प्रधान दाड़ला बंसी राम भाटिया,अनुसूचित जाति लीग कांग्रेस कमेटी अर्की के अध्यक्ष सीडी बंसल,पूर्व उपप्रधान दाड़ला राजेश गुप्ता,तिलक गौतम,मनोज गौतम,विद्यासागर ठाकुर,पीएन बंसल व ओपी भाटिया सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Advertisement