08/09/2024 7:57 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

वॉलीबॉल स्पर्धा में चंडी (अर्की ) विद्यालय की छात्राएं रही उपविजेता

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (भार्गव)

दाडलाघाट में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की तरफ से आयोजित खेल उत्सव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की ) ने 14 वर्ष से कम उम्र की छात्राओं ने वॉलीबॉल स्पर्धा में रनर अप ट्रॉफी अपने नाम की। डी.पी.  धर्मदत व बच्चों ने प्रातः कालीन सभा में ट्रॉफी प्रधानाचार्य  को सौंपी। प्रधानाचार्य महोदय ने डी.पी.  धर्मदत व बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य जी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, हमें विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में भाग लेना चाहिए ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने डी.पी.  धर्मदत व बच्चों का इस उपलब्धि के लिए आभार अभिव्यक्त किया।

Leave a Reply