दाड़लाघाट अर्की आजतक (भार्गव)
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की बैठक नम्होल विश्राम गृह में हुई।बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सुखराम नड्डा ने की।अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि 5,10,15 व 20 प्रतिशत भत्ते को बेसिक पैशन में समलित करना व महंगाई भत्ते की किस्तों व 2022 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संशोधित पेंशन के आधार पर पेंशन न मिलने पर बहुत रोष जताया।बैठक में सदस्यों ने दाड़लाघाट व बरमाणा में अदाणी समूह की ओर से की गई तालाबंदी पर रोष जताया।सदस्यों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस विवाद का समाधान किया जाए।इस वजह से प्रभावित परिवारों को पुनः रोजगार की बहाली हो सके।इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेम केशव,फुल्लूराम,ध्यान सिंह,दिलाराम,प्रेमलाल,लेखराम,परसराम,नंद लाल,विद्यादेवी,नानकुराम,जगतपाल ठाकुर,विजय ठाकुर,लेखराम,कालीदास सहित अन्य मौजूद रहे।