27/07/2024 10:04 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

दाड़लाघाट: रौड़ी पंचायत के उपप्रधान पर गेंती से हमला।

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट 6 मार्च, अर्की आज तक(ब्यूरो):

दाड़लाघाट के रौड़ी पंचायत के उपप्रधान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जीतराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सीमेंट कंपनी दाड़ला द्वारा इनकी पंचायत के गांव सुल्ली के लिए एक एम्बुलेंस रोड निकालने के लिए पैसा मुहैया करवाया था। इस सड़क का काम करवाते हुए इन्हें लगभग चार-पांच महीने हो गए है जब सीमेंट कम्पनी बन्द थी तो काम भी बन्द था।उन्होंने कहा कि अब सीमेंट कम्पनी चल पड़ी है तो आज इन्होंने इस रोड मे काम शुरू कर दिया। सोमवार  को उपप्रधान व गांव वाले सुल्ली में सड़क निर्माण वाले स्थान पर मौजूद थे और काम शुरू कर ही रहे थे कि व्यक्ति मौके पर आया और उस समय जब वह वहां पर काम समझाकर घर को चलने ही लगा तो उक्त व्यक्ति ने रास्ता रोक दिया और उसे गाली गलौज करके धमकाने लगा। इससे पहले उसे वह कुछ कहता तो मौके पर पड़ी गेंती को उठा कर उसके उपर वार कर दिया जिससे बांई आंख के ऊपर से खून आ गया।इसके बाद उसे डंगे के उपर से धक्का मारकर गिरा दिया जिससे उसकी बांई बाजू मे भी हल्की चोट आई और वह इसे जान से मारे की धमकी देने लगा ।मौके पर कई ग्रामीण व ठेकेदार भी मौजूद थे जिन्होने बीच बचाव करके उसे बचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़ला संदीप शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि मामला को दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply