अर्की , अर्की आज तक(ब्यूरो)
घणागुघाट पंचायत के गांव छिब्बर के मां बनिया देवी ग्रुप की महिलाओं ने स्वयं होली के रंग तैयार किए हैं।मां बनिया देवी ग्रुप की प्रधान सरला ठाकुर ने बताया कि उनका ग्रुप हर त्यौहार पर कुछ न कुछ नया करके दिखाता है,इस बार उन्होंने होली के त्यौहार को आकर्षक व यादगार बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियो,हल्दी,पालक की हरी पत्तियों,चंदन तथा चावल के आटे को प्रयोग में लाकर होली के रंग तैयार किए हैं जो शरीर के लिए कोई साइड इफेक्ट नहीं करते तथा बच्चों के स्वास्थ्य को किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं पहुंचाते। उन्होंने बताया कि यह रंग बहुत ही मुलायम व खुशबूदार है वे इन रंगों को गांव में बच्चों में वितरित करेगी ताकि उनकी होली सुहावनी हो सके।उन्होंने बताया कि होली के रंग तैयार करने में रीता, जया,दीया,अनीता,लीला,सत्या व प्रेमी सहित अन्य महिलाओं का भी सहयोग रहा है।