सोलन , 7 मार्च अर्की आज तक(ब्यूरो):
मंगलवार (आज) सुबह सोलन जिला में एक दिल दहलाने वाला बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सुबह के समय काम पर जा रहे करीब 9 बजे मजदूरों को एक इनोवा गाड़ी ने रौंद डाला। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायलों को पीजीआई शिफ्ट कर दिए गए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर हुआ है। हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार अन्य घायल हो गए । घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया। जहां पर मजदूरों की हालत को गंभीर देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।जानकारी के अनुसार इनोवा टैक्सी सोलन से परवाणू की तरफ जा रही थी। सुक्की जोहड़ी के समीप तेज रफ्तार इनोवा ने हाईवे के किनारे पैदल चल रहे नौ मजदूरों को रौंद दिया। इसके बाद गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। मजदूर यूपी के कुशीनगर और बिहार के छपरा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद विधायक विनोद सुल्तानपुरी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।