22/12/2024 10:26 am

अर्की पुलिस की कामयाबी, 3 दिन में पकड़ा लाखों की ठगी करने वाला आरोपी

[adsforwp id="60"]

अर्की, अर्की आज तक (ब्यूरो):

अर्की पुलिस थाना के तहत एक व्यक्ति के साथ मोबाइल विडियो वायरल करने की एवज में लाखों रुपए की ठगी मामले में अर्की की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को 3 दिनों के भीतर ही राज्यस्थान से दबोच लिया है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर 7 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय सलीम खान निवासी रामगढ़ जिला अल्वर राज्यस्थान जो बीते सोमवार सुबह करीब 9 बजे बैंक से पैसे निकलवाने ही जा रहा था जिसे हैड कांस्टेबल हीरा सिंह की अनुवाई में पुलिस टीम ने धर दबोच लिया।उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को कंडाघाट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 7 दिनों के रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य साथियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया में वीडियो कॉल गिरोह सक्रिय है तो ऐसे मामलों में पैसे न लुटाएं और सतर्क रहें। बता दे की अर्की क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की थी कि इसके साथ कोई काजल नाम की महिला करीब 15 से 20 दिनों से व्हाट्सएप (मोबाइल) पर चैट कर रही थी। और मोबाइल पर काजल  की विडियो काल आई और उसने एक दम अपने कपड़े उतार दिए और कॉल काट दी। अगलेे सुबह इसे किसी का फोन आया व मोबाइल धारक ने अपना नाम राकेश बताया और कहा कि यह दिल्ली पुलिस क्राईम ब्रांच से आईजी बोल रहा है। उसने कहा कि काजल  ने सुसाईड कर लिया है व सुसाइड नोट में आपका नाम लिखा हुआ है और उसका पोस्टमार्टम हो रहा है।
अब उक्त महिला के घर वाले 10 लाख मांग रहे है, लेकिन यह 8 लाख में बात करवा देगा। इसके बाद गौरव  नाम के व्यक्ति ने फोन करके बताया कि आपकी और काजल  की अश्लील विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। आप राजु  नाम के खाते में 11 हज़ार 500 रुपए तुरन्त जमा करवाओ,ताकि आपका विडियो डिलीट किया जा सके। शिकायतकर्ता ने पैसे जमा करवााने शुरू कर दिए और करीब 4 लाख 10 हज़ार रुपए की धोखाधड़ी का शिकार हो गया था।

Leave a Reply