09/12/2024 6:36 pm

वी एस एल एम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।

[adsforwp id="60"]

*वी एस एल एम कॉलेज ऑफ* *एजुकेशन चंडी में बड़े हर्षोल्लास* *और उमंग के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस* l

वी एस एल एम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी के सभागार में बी एड, जेबीटी प्रशिक्षुओं एवं समस्त कॉलेज स्टाफ ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया l इस अवसर पर समाज में महिलाओं के अथक योगदान और उनकी महिमा मंडित को प्रदर्शित एवं अभिव्यक्त करने के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें जेबीटी एवं बी एड के सभी प्रतिभागियों ने परिवार, समाज, और राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं के अकल्पनीय, अतुलनीय एवं असीमित योगदान को बहुत ही रुचिकर, मनमोहक एवं प्रभावशाली तरीके से अपने शब्दों द्वारा मंच से अभिव्यक्त किया l इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपने व्याख्यान कहां की आज की आधुनिक नारी शक्ति अबला नहीं अपितु सबला है lआज पूरे विश्व में महिलाओं के अद्भुत साहस एवं उनकी विलक्षण प्रतिभा को पहचान कर उसे सम्मानित किया है l आज की मातृशक्ति एवं नारी शक्ति ने अपनी प्रतिभा के बल पर समाज में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है lआज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के परिवार, समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है lइस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जेबीटी द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षु आंचल शर्मा , प्रियंका एवं सोनिका शर्मा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर एवं जेबीटी प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु तृतीय स्थान पर रही lइस कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की वरिष्ठ प्रवक्ता कुसुम लता शर्मा एवं जेबीटी के विभागाध्यक्ष एचडी शर्मा ने भी महिलाओं के राष्ट्र के निर्माण एवं प्रगति में अथक योगदान पर अपने विचार रखे l इस अवसर पर कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्रमोहन शर्मा एवं उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा ने भी सभी मातृ एवं नारी शक्ति को इस अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी lइस अवसर पर कॉलेज शिक्षा प्रवक्ता महेश शर्मा, हीरा दत्त शर्मा ,सचिन शर्मा, सुमेधा ठाकुर अनुराधा ठाकुर, निशा चौहान, हितेश शर्मा, दीपिका गौतम, हुक्मी दत्त के साथ-साथ बी एड एवं जेबीटी के प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Advertisement