17/09/2024 1:18 am

सरकार से जे,सी,सी बैठक को बुलाने की मांग।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार अर्की आज तक (ब्यूरो):

भारतिय राज्य पैन्शनर महासंघ हिमाचल प्रदेश कार्या समिति की बैठक 20 मार्च को ऊना मे अध्यक्ष ब्रह्म नंद की अध्यक्षता मे आयोतित की गई थी। महासंघ के प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने आज आयोतित प्रेस वार्ता मे बताया की इस महत्वपूर्ण बैठक मे प्रदेश के सभी व अन्य ज़िला के पदाधिकारियो के अतिरिक्त संघ के अन्य सहयोगी सनगंठनो सहित लगभग  150 प्रतिनिधियो ने भाग लिया।बैठक मे विस्तृत चर्चा के बाद प्रस्ताव पास कर सरकार द्वारा प्रस्तुत बैठक मे लिये गये निर्णयो को लागू करने तथा जे,सी,सी,की बैठक को बुलाने की भी मांग की गईं है।इस अवसर पर श्यामा नंद ,भवानी प्रसाद,गोपाल शर्मा,ओंम प्रकाश गर्ग,सत पाल शर्मा व ओंम प्रकाश राणा उपस्थित रहे ।

Leave a Reply