27/07/2024 8:43 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ पीईटी के 870 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिला l

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक(ब्यूरो):

शुक्रवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ बीपीई, बीपीएड एवं एमपीएड का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल पीईटी की 870 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी अस्थाई रोक को हटाने की मांग को लेकर  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश रोहित ठाकुर से मिला । प्रदेश संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश राजपूत ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से भारी संख्या में बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक संघ के सदस्य शिमला मे एकत्रित हुए । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश संघ को उनकी मांगों को लेकर के सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया और पीईटी के 870 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी अस्थाई रोक को हटाने को लेकर के सकारात्मक कदम उठाने का भी आश्वासन दिया । गौर गौरतलब रहे कि पीईटी की 870 पदों को भरने की प्रक्रिया वर्तमान सरकार ने इस महीने विभिन्न जिलों में 4 अप्रैल से बैच कुल्लू जिला से बैच वाइज 230 बैकलॉग से भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी थी परंतु माननीय उच्च न्यायालय के डबल बेंच के विगत 3 अप्रैल 2023 के निर्णय के संदर्भ में इस भर्ती प्रक्रिया को अस्थाई रूप से रोकने का निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश ने अधिसूचना 5 अप्रैल को जारी की । इसी के साथ प्रदेश संघ ने वर्तमान सरकार से पीईटी के 870 पदों के अलावा इसे 2000 पदों तक बढ़ाने की भी मांग की क्योंकि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पीईटी के कई हजार पद रिक्त चल रहे हैं, जिसके चलते सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा एवं खेल से वंचित रहना पड़ रहा है । ऐसे में बालक के संपूर्ण व्यक्तित्व एवं सर्वांगीण विकास की परिकल्पना न्यायोचित नहीं है । 1998 से लेकर  आज तक प्रशिक्षित बीपीई, बीपीएड, एमपीएड के प्रशिक्षु 24 वर्ष से सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं परंतु अभी तक पीईटी के नाम मात्र के पदों को भरा गया है । जिससे सैकड़ों युवा जिनकी आयु निर्धारित आयु 45 वर्ष एवं 50 वर्ष के बीच हो गई है ऐसे में बेरोजगारों को अपना भविष्य अब अंधकारमय सा प्रतीत हो रहा है ।इसके साथ वर्तमान सरकार के पीईटी के पदों को भरने के सकारात्मक एवं आशावादी दृष्टिकोण का प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ हृदय से स्वागत करता है । इस मौके पर नरेश कौशल, शशिकांत संजीव , हीरा दत्त शर्मा, कांता शर्मा , पूनम ठाकुर, मुनीष कुमार, अजय कुमार, राजकुमार , सतपाल, विजय कुमार सहित भारी संख्या में बीपीई, बीपीऐड,  एमपीएड सहित अन्य डिग्री होल्डर  उपस्थित रहे ।

Leave a Reply