09/09/2024 12:14 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

सेवानिवृत कर्मचारियो को नये वेतन मान की राशि का भुगतान न करने को लेकर सरकार के प्रति भारी रोष।

[adsforwp id="60"]

अर्की:- अर्की आज तक(ब्यूरो):

भारतीय राज्य पैन्शनर्ज महासंघ जिला शिमला की कार्यकारणी की बैठक जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह धीमान की अध्यक्षता मे तार देवी के परिवहन निगम के विश्र्राम गृह मे सम्पन हुई। बैठक मे पैन्शनरो की विभिन मांगो पर विस्तृत चर्चा की हुई। जिसमे सरकार द्वारा पैन्शनरो को वेतन मान व वर्ष 2022 की 7% महंगाई राहत की किस्तो को भुगतान न किये जाने व बजट मे इस्का प्रावधान नहीं किये जाने को लेकर सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया है । बैठक में पथ परिवहन के सेवानिवृत कर्मचारियो को नये वेतन मान की राशि का भुगतान न किये जाने तथा उनकी मासिक पैंशन का स्थाई समाधान न किये जाने को लेकर कर्मचारियो मे भारी रोष है।फरवरी महा की पैन्शन 23 मार्च को मिली है। जबकि मार्च की पेंशन अभी तक नही दी गई। बैठक में सरकार से गत वर्ष जे,सी,सी,की बैठक मे लिए गयी निर्णयो को लागू किये जाने की भी मांग की गई । बैठक मे उप प्रधान विजय शर्मा,महासचिव शान्ती स्वरुप ,अतिरिक्त महासचिव सुभाष जोशी,वित सचिव शिव राम,लो,नि,मा,विभाग से सेवा निवृत प्रताप ठाकुर,शिक्षा विभाग से सेवा निवृत,सहायक निदेशक रूप राम शर्मा,भाषा अवम संस्कृति से अनिल जसवाल,प्रेम शर्मा,राम गोपाल,सत पाल,रमेश चंद,राम कृषण व रमेश वर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply