कुनिहार:- अर्की आज तक(ब्यूरो):
राजकीय प्राथमिक पाठशाला शलाह में अध्यापक प्रदीप कुमार के प्रयासों से विद्यार्थियों के लिए अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के संस्थापक महेन्द्र मेहता एवं ऊर्जा एंड उन्नति ट्रस्ट मुंबई के सहयोग से आधुनिक शिक्षण अधिगम सामग्री से लैस खिलौना बैंक शुक्रवार को स्थापित किया गया । इसमें विभिन्न शैक्षिक खिलौने, अल्फा न्यूमेरो बोर्ड, जम्बो इंडिया मैप, वन प्ले ब्लॉक्स, मिसिंग लेटर, इलेक्ट्रो एजुकेशनल, गेम फिक्स पिक्चर, पजल गेम आदि हैं। साथ ही बच्चों को नवोदय परीक्षा तैयारी के लिए उत्कृष्ट पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई।विद्यालय प्रभारी प्रदीप कुमार ने अन्त्योदय फाउंडेशन के संस्थापक महेन्द्र मेहता एवं ऊर्जा एंड उन्नति ट्रस्ट मुंबई का निस्वार्थ रूप से विद्यालय विकास में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।