21/11/2024 11:53 am

शारदा संगीत कला केन्द्र दाड़लाघाट का वार्षिक संगीत समारोह कार्यक्रम आशियाना कॉम्प्लेक्स दाड़लाघाट में आयोजित

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट:-शारदा संगीत कला केन्द्र दाड़लाघाट की ओर से वार्षिक संगीत समारोह कार्यक्रम आशियाना कॉम्प्लेक्स दाड़लाघाट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के क्षेत्र कार्यक्रम प्रबंधक संजय शर्मा मुख्यातिथि रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर में एसीएफ के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी,सुंदनगर से सेवानिवृत्त प्राध्यापक धनी राम बंसल,चुनी लाल बंसल व संतराम पंवर कार्यक्रम में विशेष रूप से शरीक हुए। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इस संगीत समोराह का शुभारंभ किया। इसके बाद शारदा संगीत कला केन्द्र विद्यालय के नन्हे नन्हे कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत पर आधारित राग भैरवी,राग वृंदावन सारंग,राग असावरी,राग बिहाग गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में शारदा संगीत कला केंद्र के कलाकारों में इशिता ने राग भैरवी,कार्तिक,हिमांशु,मोहित ने राग भोपाली,बिराग,आसवरी बिहाग गायन प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय देकर खूब तालियां बटोरी। दीपाली,कार्तिक व गौरी ने राग बिहाग गायन,हेमंत बंसल व निखिल चंदेल द्वारा तीन ताल में जुगलबंदी की गई। कार्यक्रम में तबला वादन में छोटे छोटे कलाकारों की कला की भी श्रोताओं ने भूरी भूरी प्रशंसा की। नन्हे मास्टर हेमंत ने तबले पर पंजाब घराने के पेशकार,कायदे,टुकडे,परण,छंद और रेला इत्यादि की प्रस्तुतियां देकर लोगों को अपना मुरीद बना लिया। कार्यक्रम के अंत मे कोमल राणा ने पहाड़ी गीत की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। नीतिका व दीपाली के द्वारा सूफी गीत से कार्यक्रम में समा बांधा। मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों ने शारदा संगीत कला केंद्र द्वारा इस तरह के कार्यक्रम सराहनीय कार्य के लिए आयोजकों की सराहना की और कहा कि कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए ओर विद्यालय के संयोजक टेक चंद करड़ के प्रयास से बच्चों के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय सयोंजक टेक चंद करड़,उमा लाल,दीपक,संजीव शर्मा,संतराम पंवर,दिनेश,भगत राम भाटिया,अमरदेव शर्मा,प्रेमचंद धीमान,प्रदीप गौतम,प्रवेश सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply