अर्की आजतक (ब्यूरो)
दाड़लाघाट
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में चल रही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की महिला वर्ग की 14वीं जिला स्तरीय औद्योगिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। तीन दिवसीय इस महिला वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के मुख्य निर्माण अधिकारी नॉर्थ जोन मनोज जिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम लाल शर्मा व थाना प्रभारी दाड़लाघाट प्रेमलाल नेगी विशेष अतिथि के तौर में मौजूद रहे। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिला सोलन की 12 आईटीआई की 243 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बैडमिंटन,खो खो,वॉलीबॉल,कबड्डी के इलावा लोंग जंप,हाई जंप,शॉट पुट,100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर,800 मीटर व 1500 मीटर रेस इत्यादि एथलेटिक्स का आयोजन किया गया। इसके साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गायन,समूह गायन,लोक नृत्य नाटक इत्यादि प्रतियोगिताएं रही। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि सीएमओ एसीएल मनोज जिंदल ने छात्रों को लगातार खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए समस्त महिला छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा की महिलाएं आज के समय में हर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है जो कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। समापन समारोह में मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में ओवर ऑल ट्राफी पर आईटीआई सोलन का कब्जा रहा।वही,कबड्डी,वॉलीबॉल बैडमिंटन व खो-खो में सोलन की टीमों ने प्रथम स्थान झटका। दाड़लाघाट की टीमें बैडमिंटन तथा खो-खो में रनर अप रही। एथलेटिक्स में दाड़लाघाट ने 8 मेडल झटके जिसमें दो गोल्ड मेडल 3 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल रहे। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट की छात्रा बबीता 100 मीटर रेस में द्वितीय स्थान व मधु ने तृतीय स्थान हासिल किया। 400 मीटर रेस में आईटीआई दाड़लाघाट की छात्रा तनुजा ने प्रथम स्थान तथा प्रियंका ने तृतीय स्थान हासिल किया। 1500 मीटर रेस में दीक्षा ने प्रथम स्थान और तनुजा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में एकल गायन में आईटीआई दाड़लाघाट की छात्रा शिवानी ने प्रथम स्थान हासिल किया।राजकीय आईटीआई सोलन की टीम ओवर ऑल विनर रही। जबकि आईटीआई दाड़लाघाट की टीम ओवरऑल रनर अप रही। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेल समिति सोलन के अध्यक्ष ललित शर्मा और खेलकूद प्रतियोगिता की ऑब्जरवेशन कमेटी के सदस्य प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलजीत सिंह एवं नवनीत शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के क्षेत्र कार्यक्रम प्रबंधक संजय शर्मा,कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी,संस्थान की स्थानीय सलाहकार समिति के सदस्य मनसा राम वर्मा,अजीत कुमार सिंह,चेतन,साहिल,जिला सोलन आईटीआई स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य,कोच रेफरी व कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।