18/09/2024 11:36 pm

बिग ब्रेकिंग अर्की के घलोत गांव में 440 अफीम के पौधे किए बरामद,मामला दर्ज।

[adsforwp id="60"]

अर्की:-  अर्की आज तक(ब्यूरो):

वीरवार को पुलिस थाना दाड़ला के तहत शालाघाट के समीप पड़ने वाले गांव घलोत में एंटी नाकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला सीआईडी की टीम ने अफीम की खेती को पकड़ा है। टीम ने सड़क ने एक खेत से 440 अफीम के पौधे बरामद किए है। इस मामले को लेकर दाड़ला थाने में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जानकारी के अनुसार एंटी नाकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला सीआईडी की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति निवासी घलोत  ने अपने घर के आंगन के आगे लहसुन के खेत मे अफीम के पौधे उगाए हुए हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति  के खेत में रेड की। खेत मे अफीम के 440 पौधे बरामद किए गए।डीएसपी दाड़ला संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply