27/07/2024 6:29 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

पथ परिवहन निगम से सेवारत व सेवानिवृत कर्मचारियो के मासिक वेतन एवं पेंशन का भुगतान सही ढंग से न करने को लेकर सरकार व परिवहन निगम प्रशासन की कड़ी निंदा। इंदर पाल

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक 

कुनिहार, 13 मई (अक्षरेश शर्मा):- भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ के प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि पथ परिवहन निगम से सेवारत व सेवानिवृत कर्मचारियो के मासिक वेतन व पेंशन का भुगतान सही ढंग से न करने को लेकर सरकार व परिवहन निगम प्रशासन की कड़ी निंदा की है ।शर्मा ने कहा की जब से कांग्रेस सरकार सता मे आई है तब से इन कर्मचारियो को हर महिने के अन्त तक इसके लिए इन्तजार करना पड़ रहा है तथा उनकी देय राशि भी समय पर नहीं मिल रही है । पुर्व सरकार द्वारा नये वेतनमान पर 65,70,व 75वर्ष की आयु पर मिलने वाले लाभ भी उन्हे अभी तक नहीं मिले हैं ।शर्मा ने कहा की गत वर्ष 31अगस्त को सरकार के साथ हुई जे,सी,सी,की बैठक मे इन कर्मचारियो को मासिक वेतन व पैन्शन का भुगतान हर महिने की 7 तारिक तक किये जाने के आदेश हुए थे तथा वर्तमान सरकार के उप मुख्यमंत्री ने भी उन्हे इस तिथि तक भुगतान करने का आश्वासन दिया था। महा संघ सरकार से इन कर्मचारियो के वेतन व पैन्शन के भुगतान के लिए शीघ्र स्थाई समाधान किये जाने की मांग करता है। इन्दर पाल शर्मा ने पैन्शनरो की 8 प्रतिशत मह्गाई भत्ता की किस्तो का भुगतान किये जाने की मांग की है ।उन्होने कहा की वर्ष 2016के बाद सेवा निवृत कर्मचारियो को नये वेतनमान की बकाया राशि का एक्मुस्त भुगतान किया जा रहा है जबकि वर्ष 2016 से पुर्व पैनशंनरो को केवल 20 प्रतिशत राशि का ही भुगतान किया गया है, तो उन्हे भी बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाये।इस अवसर पर ओम्ं प्रकाश गर्ग,श्यामा नंद , राजिंदर धीमान , जगदीश चंदेल,ओम प्रकाश राणा, गोपाल शर्मा ,भवानी शंकर व सुशील शर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply