18/09/2024 11:39 pm

कुनिहार में शिव गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से विशाल भण्डारे का किया गया आयोजन ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार, 15 मई (अक्षरेश शर्मा):-
बैशाख कृष्ण पक्ष के जेष्ठ सोमवार को प्रशिद्ध प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष रामरतन तनवर व उपाध्यक्ष रितु ठाकुर ने बताया कि समिति व शम्भू परिवार की ओर से प्रशिद्ध प्राचीन शिव तांडव गुफा में समिति द्वारा क्षेत्र वासियो के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमे सैंकड़ो लोगो ने खीर,मालपुआ व अन्य लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया। वहीं दो दिवसीय रामचरित मानस कथा अखंड पाठ हवन व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया गया। गुफा में विराजमान प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शनों को काफी संख्या में लोग पहुंचे व शिवलिंग की पूजा अर्चना व अभिषेक कर शीश नवाकर अपने आराध्य का आशीर्वाद लिया।सैंकड़ो शिव भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष रितु ठाकुर,सचिव जोगिंदर कंवर,आचार्य हेमंत शर्मा,गुमान कंवर, मनोज भारद्वाज,जयपाल,कार्तिक,देव,सोनू,दलीप ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply