27/12/2024 8:53 am

सीपीआईएम पार्टी की स्थानीय बैठक दाड़लाघाट में ज्वलन्त मुद्दों के साथ रामकृष्ण रहे मोजूद

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

सीपीआईएम पार्टी की स्थानीय बैठक दाड़लाघाट में हुई। बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र के जवलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी राय व्यक्त की कि दाड़लाघाट के अस्पताल की हालत दयनीय बनी हुई है। लोगों को छोटी छोटी स्वास्थ्य सुविधाएं लेने के लिए दूर बिलासपुर या शिमला तक जाना पड़ रहा है। दाड़लाघाट में केवल एक डॉक्टर है जो यहां ईएसआई अस्तपाल में कार्यरत है। सदस्यों का कहना है कि दूसरी तरफ नवनिर्मित करोड़ों के भवन में ताले लटक रहे हैं। दाड़लाघाट में 1984 में एक छोटा सा ही भवन था जिसमें 4 डॉक्टर थे। आज आबादी कई गुणा बढ़ गई है लेकिन डॉक्टर केवल एक है। इसके अलावा दाड़लाघाट में बंद किए गए खंड विकास कार्यालय के ऊपर भी आंदोलन खड़ा करने की रणनीति तैयार की गई। हाल ही में अंबुजा कंपनी द्वारा जिन लोगों को रोजगार से निकाला है,स्थानीय लोगों पर रोजगार देने पर पाबंदी लगा दी गई है,वह चिंता का विषय है। बैठक में इसके ऊपर आंदोलन खड़ा करने की योजना तैयार की गई। क्षेत्र में कंपनी द्वारा जिन लोगों की भूमि गई है उसका मुआवजा आज तक लोगों को नहीं मिला है तथा प्रदूषण की चपेट से पूरा क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। इन तमाम मुद्दों पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। 16 जुलाई को दाड़लाघाट में एक अधिवेशन बुलाया जाएगा। जिसमें भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी व गांव में पर्चे बांटकर लोगों को इन समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर मोहनलाल ठाकुर,मस्त राम भट्टी,जय ठाकुर,कुलदीप,धर्मपाल,वरिष्ठ सदस्य रामकृष्ण शर्मा,भागीरथ ठाकुर,रूपचंद ठाकुर,लायक राम सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply