18/10/2024 12:35 pm

अभियंता संघ हिमाचल प्रदेश ने की आउटसोर्स वर्क इंस्पेक्टर्स को कांट्रेक्ट पर नियुक्त करने की मांग

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

अभियंता संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष इंजीनियर लेखराम कौंडल ने सुखविंदर सुखु मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को एक पत्र लिख कर सरकार से आउटसोर्स पर कार्य कर रहे वर्क इंस्पेक्टरों को कांट्रेक्ट पर करने की मांग की है। अध्यक्ष इंजीनियर लेखराम कौंडल के अनुसार गत्त सरकार द्वारा लगभग 56 कनिष्ठ अभियंता टर्मिनेट कर दिए गए थे। जबकि इन डिप्लोमा प्राप्त जूनियर इंजीनियर ने अनुबंध के आधार पर लोकनिर्माण विभाग में डेढ वर्ष तक अपनी सेवाएं पूर्ण कर ली थी। परन्तु न्यायालय में उच्च शिक्षा प्राप्त उच्च डिग्री वाले इंजीनियर के आगे डिप्लोमा धारक जूनियर इंजीनियर केस कमजोर होने के चलते दम तोड़ गए । तथा सरकार द्वारा डिप्लोमा धारक लगभग 56 डिप्लोमा धारक जूनियर इंजीनियर को निलम्बन की तलवार का वार सहन पड़ा।परन्तु जब डिग्री होल्डर जूनियर इंजीनियर्स को नई वरिष्ठता सूची के तहत कार्य पर रखा गया जिसमे से कुछ निलंबित डिप्लोमा होल्डर्स की भी पुनः नियुक्ति हो गई। साथ ही शेष बचे लगभग 44 डिप्लोमा होल्डर जूनियर इंजीनियर को लोक निर्माण विभाग ने आउटसोर्स के आधार पर विभाग में वर्क इंस्पेक्टर नियुक्त कर दिया। लेखराम कौंडल अध्यक्ष अभियंता संघ हिमाचल प्रदेश ने सरकार से प्रार्थना की है कि इन आउटसोर्स पर रखे गए डिप्लोमा धारक वर्क इंस्पेक्टर्स को दैनिक भोगी या अनुबन्ध के आधार पर नियुक्ति देकर कृतार्थ करें।

Leave a Reply