अर्की आजतक (ब्यूरो)
हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डॉक्टर केशवानंद कौशल ने की जिसमे पूर्व संस्कृत प्रवक्ता डॉक्टर मस्तराम शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता में मंत्रोच्चारण विषय के कनिष्ठ वर्ग में सहरोल उच्च विद्यालय के छात्र हर्ष ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसन्तपुर के छात्र पुरषोत्तम ने द्वितीय जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बखालग के तन्मय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में बिणु विद्यालय से पुनीत प्रथम, बसंतपुर से पुनीत द्वितीय व बखालग स्कूल के पीयूष ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के दौरान कुनिहार विद्यालय के प्राचार्य,विभिन्न महाविद्यालयों से आये गणमान्य विद्वान व संस्कृत प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।