18/09/2024 10:37 pm

अर्की:- कण्डला स्यारी के ग्रामीण आज भी सड़क मार्ग से महरूम।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार:(अक्षरेश शर्मा)
देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है।15 अगस्त पर इस दौरान बड़े बड़े आयोजन होंगे,परन्तु आजादी के इस अमृत काल मे विकास खण्ड कुनिहार का एक गावं सड़क मार्ग से आज भी महरूम है। बनोह खरड़हट्टी पंचायत का स्यारी कण्डला गांव कुनी खड्ड के साथ है।अधिकांश हरिजन आबादी वाला यह गावं कृषि कार्य से जीवन यापन कर रहा है।कुनिहार नालागढ़ मार्ग से कुनी पुल से नदी से होते हुए इस गावं तक पहुंचा जा सकता है व यंहा के किसान ग्रामीण अपनी फसलों को सब्जी मंडी पहुँचाने के लिये नदी के इसी रास्ते का प्रयोग करते है।परन्तु दो तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही भयंकर बारिस ने इस रास्ते को पूरी तरह बहा दिया है। करीब पांच छह वर्ष पूर्व कुनिहार डूमेहर मार्ग से इस गावं के लिए अर्की विकास समिति के सरंक्षक व समाज सेवी राजेन्द्र ठाकुर द्वारा करीब तीन चार किलोमीटर रोड बनाया था,जोकि इस घनघोर बारिस की भेंट चढ़ गया है।आज ग्रामीणों को किसी मरीज को कुनिहार हॉस्पिटल पहुँचाना हो या अपनी फसलों को मंडी या कुनिहार बाज़ार ले जाना बहुत ही मुश्किल हो गया है,क्योंकि एक ओर विकराल रूप ले चुकी कुनी नदी है तो दूसरी ओर का रास्ता भी जगह जगह भूस्खलन के कारण बंद हो चुका है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है,कि गावँ के इस तीन चार किलोमीटर रास्ते को जेसीबी से दरुस्त करवा कर जल्द ठीक करवाये।ग्रामीणों ने अर्की विधान सभा के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से गावँ की इस सड़क को पक्की करवाने की मांग भी की है,ताकि लोग अपनी नगदी फसलों को बाज़ार तक पहुंचा सके ।

Leave a Reply