08/09/2024 7:56 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

अर्की:- विकास खण्ड कुनिहार के जिला परिषद कैडर कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार(अक्षरेश शर्मा)

विकास खण्ड कुनिहार के जिला परिषद कैडर कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर।
2022 से संघर्षरत कर्मचारियों की मांग पंचायती राज विभाग या ग्रामीण विकास विभाग में विलय की है मांग।
जिला परिषद कैडर कुनिहार खण्ड की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी का कहना है कि पूर्व सरकार के समय हुए आंदोलनों में वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी कैडर के कर्मचारियों को बड़े बड़े आश्वाशन दिए थे,परन्तु सरकार के छह माह के कार्यकाल में कोई भी कदम नही उठाया गया। विजय लक्ष्मी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिला परिषद कैडर कर्मचारी सरकार को कर्मचारियों के इस मसले को15 दिनों के अंदर सुलझा कर समस्या का हल निकाले, अन्यथा एक बार फिर जिला परिषद कर्मचारियों को प्रदेश में आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी।

Leave a Reply