अर्की आज तक
दाड़लाघाट क्षेत्र में लगभग सप्ताह भर बरसात बरसने के बाद शनिवार को खूब धूप खिली। धूप खिलने के साथ ही किसानों तथा कामगारों के चेहरों पर भी रौनक देखी गई। किसानों में किरपाराम,चैतराम, बलीराम,मनोहर,कृष्ण चंद,देवीराम,संतराम पंवर ने कहा कि वर्षा खूब होने पर उन्हें धान की फसल लगाने में काफी मदद मिली। उन्होंने खेतों में बारिश का पानी भर जाने पर जल्दी-जल्दी धान की फसल की रोपाई की। दूसरी ओर मकी की फसल की गुड़ाई निदाई न होने के कारण उसमें घास तथा पतवार ने धावा बोल दिया था,धूप खिलने पर उसे निकालने में अब मदद मिलेगी। उधर मजदूरों आनंद,रमेश,संतु,टेक बहादुर,प्रीत बहादुर,दिल बहादुर कामगारों का कहना है की बरसात अधिक होने के कारण वे पांच दिनों तक अपनी मजदूरी से वंचित रहे,कामगार वर्षा की अधिकता के कारण अपने काम पर नहीं जा सके। उनके अनुसार उनकी रोजी रोटी तो तभी चलेगी जब दिहाड़ी लगेगी। अतः आज वे दिहाड़ी लगने के कारण प्रसन्न नजर आ रहे हैं। इस प्रकार धूप खिलने पर समाज के हर वर्ग के लोग खुशी का इजहार कर रहे हैं।