05/10/2024 4:49 am

कुनिहार: सावन माह में महाशिव रात्रि मेले का आनन्द ले रहे क्षेत्र वासी।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार(अक्षरेश शर्मा)
सावन माह में कुनिहार के महाराजा पदम् सिंह स्टेडियम में महाशिव रात्रि मेले में क्षेत्र वासी लंदन ब्रिज,हवाई झूला,नाव झूला,क्रॉस झूला,ब्रेक डांस,ड्रेगन ट्रैन,भूत बंगला आदि में बच्चो सहित आनन्द ले रहे है। इस दौरान बच्चो के डांस सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
सावन माह में बारिस की ठंडी फुहारों के बीच 28 जुलाई तक चलने वाले इस महाशिव रात्रि सावन मेले में हरियाणवी कल्चर में सभी दर्शकों का स्वागत किया जा रहा है। मेले में शॉपिंग प्लाजा में लोग जंहा आसाम का बैम्बू फर्नीचर,सहानपुरी फर्नीचर, जयपुरी चूड़ी,राजस्थानी जूते चप्पल,लेडिस व जेंट्स गारमेंट्स सहित अन्य चीजों की खरीददारी कर रहे है,तो वन्ही फ़ूड प्लाजा पर सॉफ्टी,बॉम्बे की भेलपुरी,गोलगप्पे,चाउमीन,बर्गर,जलेबी सहित लोग सायरी के साथ पान का आनन्द भी ले रहे है।मेला प्रबंधक राज कुमार ने बताया कि मेले में दुकानें सजने लगी है,हर रोज फर्नीचर सहित अन्य सामान मेले में लगे शॉपिंग मॉल में पहुंच रहा है,जंहा लोग सस्ता व बेहतरीन सामान खरीद सकेंगे।बच्चो सहित सभी के लिए झूले व अन्य मनोरंजन साधन आरम्भ हो चुके है व बच्चो सहित सभी जिसका आनन्द ले रहे है।

Leave a Reply