27/07/2024 11:56 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

भारी वर्षा से ग्राम बजीवन में हुआ नुकसान सड़क हुई कई जगह से क्षतिग्रस्त

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

कई वर्षो बाद इस वर्ष बरसात हिमाचल प्रदेश मे चारो ओर तबाही मचा रही है। मंडी,कुल्लू जिलों की अपेक्षा सोलन जिले मे इतना जान – माल का नुकसान नहीं हुआ है, परन्तु पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार बरसात अधिक हुई है। तहसील अर्की के दूर दराज गांव बजीवण मे इस भारी वर्षा से काफ़ी नुकसान हुआ है खास कर सड़‌क के बुरे हाल हैं। चुनाड़ से वजीवण मनसा माता मंदिर सड़क बुरी तरह क्षती ग्रस्त हो चुकी है। सड़क गिरने के अलावा इसमें कई जगह दरारे पड़ गई है ओर कभी भी ये सड़क गिर सकती है। ग्रामीण मस्तराम शर्मा के अनुसार गावों वासियो के लिए एकमात्र यही सड़क है जो कि इन्हें मुख्य मार्ग तक पहुंचाती है फिलहाल अभी इस पर सभी प्रकार के वाहनों का आना जाना बंद हो चुका है। कई मकान भी क्षति ग्रस्त हो चुके है।वहीं सड़‌क में कई जगह पानी के चश्मे फूट पड़े हैं। ग्राम वासियों के लिए गन्तव्य तक पहुंचने का यह ही एक मात्र साधन है जो कि वर्षा से बुरी तरह खत्म हो चुका है। अगर इसकी मुरम्मत न की गई तो स्कूली बच्चो तथा अन्य लोगों का आना – जाना बंद हो जाएगा  इस गांव से काफ़ी लोग बाहरी नौकरी करते हैं  जिनका घर से बाहर निकलना अभी फिलहाल बिल्कुल बंद ही हो चुका है है  अभी बारिश जारी है जिससे ग्रामीणों को अधिक नुकसान की चिंता सत्ता रही है

Leave a Reply