07/11/2024 11:29 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) में मनाया गया स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस अंबुजा फाउंडेशन के सौजन्य से मनाया। इस दिवस पर मुख्यातिथि डॉक्टर सत्य प्रकाश गांधी रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने
मुख्यातिथि सत्य प्रकाश गांधी व अंबुजा फाउंडेशन से आरती को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय परिवार के दिवंगत लीलाराम व प्रदेश में इस त्रासदी से अचानक छोड़ कर चली गई सभी पुण्य आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर सत्य प्रकाश गांधी को लगभग 43 वर्षों का अनुभव स्वास्थ्य के क्षेत्र में रहा है तथा सेवानिवृत होकर भी यह समाज के स्वास्थ्य के प्रति इस क्षेत्र में अलख जगा रहे हैं जो कि इनका पुनीत कार्य है। मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश गांधी ने बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर जानकारी दी। जिसका मुख्य विषय था “व्यक्तिगत स्वच्छता,सुरक्षित पेयजल,जल उपयोग दक्षता” इसका प्रमुख उद्देश्य “जन जागरूकता और सब के लिए संपूर्ण स्वास्थ्य” था। आरती ने प्रधानाचार्य एवं पूरे विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया। राकेश रघुवंशी ने पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से डॉक्टर सत्य प्रकाश गांधी,आरती व अंबुजा फाउंडेशन का धन्यवाद किया।

Leave a Reply