16/09/2024 11:51 pm

अर्की से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ केशव बेनिपाल का तबादला इलाज करवा रहे रोगी निराश

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ केशव बेनिपाल का तबादला हो गया जिससे उनके द्वारा इलाज करवा रहे रोगी निराश हो गए। ज्ञात रहे कि यह मात्र एक ऐसा डॉक्टर अर्की अस्पताल में जो दिन रात अपनी सेवा दे रहा है। इनके ड्यूटी पर रहते कोई भी पेशेंट अन्य अस्पताल को रेफर नही किया जाता था। पहले इस अस्पताल की व्यवस्था अच्छी नहीं चल रही थी परंतु स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बेनिपाल के आने से दूर दूर से मरीज इलाज के लिये पहुंचते हैं। इनके द्वारा एक दिन में 60 से 70 नसबंदी के ऑपरेशन किये गए है। महिला रोगियों ने मीडिया से बात करते हुए कहाकि इनका तबादला होने से फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा व शिमला, सोलन य अन्य अस्पताल में अधिक पैसा खर्च कर जाना पड़ेगा जिससे उनकी जेब पर भी असर पड़ेगा। तथा उनसे 8 या 9 महीने से इलाज करवा रही महिलाओं ने कहाकि उनको इनके द्वारा दिया गया इलाज किसी ओर से करवाने में बहुत समय लगेगा क्योंकि इनको उनकी पूरी जांच कर दवाई शुरू की गई है।लोगों का कहना है कि इस डॉक्टर ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से इनके तबादले को रोकने का आग्रह किया है

Leave a Reply