04/11/2024 3:09 am

अर्की मुख्यालय में बीआरसीसी कार्यालय के सभागार में सोमवार को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की मुख्यालय स्थित बीआरसीसी कार्यालय के सभागार में सोमवार को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वर्मा ने बताया दूसरे चरण की इस कार्यशाला में 75 प्राथमिक विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों ने आपदा के समय घायलों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना,आपदा के कारण व बचाव आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार वर्षा के कारण अर्की उपमंडल में भी भारी आपदा हुई है। इसलिए इस आपदा के समय इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान इस कार्यशाला में खण्ड़ शिक्षा अधिकारी श्यामलाल,रिसोर्स पर्सन मुनीष कुमार,डॉ शिवांगी, धनीराम शर्मा और खेमराज,भगत राम ठाकुर, अमर भारद्वाज,अरविंद भार्गव, संजय कुमार, रमेश, सन्दीप,चमनलाल,रवि कुमार,लाभ चंद,दुर्गेश बिष्ट,सहित विद्यालयों से आये अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Advertisement