27/07/2024 5:45 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार में जन्माष्टमी उत्सव की रही धूम।

[adsforwp id="60"]
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार में जन्माष्टमी उत्सव की रही धूम

अर्की आज तक

कुनिहार अक्षरेश शर्मा

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, कुनिहार में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव” को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। 

स्कूल के सभी अध्यापकों और छात्रों ने मंत्रोच्चारण किए।

सुरीले स्वर में श्री कृष्ण जी की भक्ति की।

उसके पश्चात सभी ने लड्डू गोपाल जी को झूला झुलाया।

उनके चरणों में शीश नवाया।

इस अवसर पर विद्यालय में अनेक गतिविधियां करवाई गईं।

निम्न वर्ग के छात्रों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया और उच्च वर्ग सातवीं से दसवीं कक्षा में बांसुरी और मटके को सजाने की प्रतियोगिता हुई। । छठी कक्षा के छात्रों से ने जहां सुन्दर – सुन्दर फोटोफ्रेम बनाए वहीं पांचवीं कक्षा के छात्रों ने कृष्ण ज्ञान के श्लोकों का सस्वर उच्चारण किया। तीसरी और चौथी कक्षा के छात्रों ने क्ले के द्वारा श्री कृष्ण के प्रतिरूप बनाए और रंगों से सजाए।

इसके बाद सातवीं कक्षा से दसवीं कक्षा तक के छात्रों के मध्य अंतरसदनीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें चार सदनों( ऋग्वेद , अथर्ववेद, सामवेद और यजुर्वेद) ने दो -दो के समूह बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ऋग्वेद और यजुर्वेद सदन विजयी रहे।

इस प्रकार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का ये महा उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

Leave a Reply