18/09/2024 11:33 pm

अर्की में फिल्मी सिन की तरह दुकान से निकली नगदी,चार आरोपी गिरफ्तार।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

अर्की(ब्यूरो):

अर्की थाना में नगदी चुराने व मारपीट करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कुछ लोग सुरेन्द्र अर्की की दुकान पर आए और इसके पास कार्यरत मस्त राम को यह कहते है कि वे खुफिया पुलिस विभाग में कार्यरत है । उन्होने दुकान में पड़ी नकदी को अपने कब्जे में ले लिया । उन्होंने मस्त राम से इसे फोन करवाया की जल्दी दुकान आने को कहा जैसे ही यह दुकान पर पंहुचा तो उन तीन लोगों ने इसे पकड़ लिया तथा इसके और इसके कर्मचारी के साथ मारपीट की। उसके बाद एक गाडी काले रंग की वहां पर आई और इन चार व्यक्तियों ने इन दोनों को जबरन गाडी में बैठा लिया तथा कांगरी धार ले गए । वहां जाकर और पैसे की मांग की और कहा की अगर आप लोगों ने पैसा नही दिया तो आपको जान से मार देगें। आरोपी ने इसे अगले दिन फोन किया और पूछा कि पैसे का इन्तजाम हुआ कि नही । इसके पश्चात इसने अपने दोस्तों को फोन किया और उनको अपने पास बुलाया तथा उनसे थोडे-2 पैसे उधार लेकर दिनांक 7 सितम्बर को उनको उनकी मांग के अनुसार पैसे 1 लाख रुपये दे दिये ।साथ ही इसे धमकी दी कि अगर इस बारे में उसने किसी को भी बताया तो इसको झूठे केस में फसा देगें। जिस पर मुकदमा पंजीकृत थाना अर्की किया गया । जाँच में पता चला की घटना में 4 आरोपी संलिप्त हैं जिनमें से एक जुवेनाइल है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया। सभी चारों आरोपी अर्की के ही स्थायी निवासी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश किया जा जाएगा।

Leave a Reply