अर्की आज तक
कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
जेष्ठ सोमवार के उपलक्ष पर प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में आज रविवार से दो दिवसीय रामचरित मानस कथा अखंड पाठ का शुभारम्भ हुआ। जिसे कल जेष्ठ सोमवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया जाएगा। जानकारी देते हुए गुफा विकास समिति सदस्य मनु भारद्वाज ने बताया कि कल जेष्ठ सोमवार को दोपहर 12 बजे हवन व पूर्णाहुति के साथ दो दिवसीय राम चरित मानस कथा पाठ को विराम दिया जाएगा उसके उपरांत क्षेत्र वासियों व सभी शिव भक्तों के लिए समिति व शम्भू परिवार के सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। सभी क्षेत्र वासियों व शिव भक्तों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर गुफा में विराजमान प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन कर भण्डारे का प्रशाद ग्रहण करें।