22/12/2024 10:59 am

थाना कुनिहार में दो युवकों पर अपने माँ-बाप को पीटने पर मामला दर्ज

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक


कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
थाना कुनिहार में गांव दवाड डाकघर जुब्बला के एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों के खिलाफ उससे व उसकी पत्नी से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है प्राप्त जानकारी अनुसार गांव दवाड के एक व्यक्ति के शिकायत पत्र पर मामला दर्ज हुआ कि जब यह अपने घर पर था और इसकी पत्नी पुश्तैनी घर पर लाहुली में गई थी तो इसके दो लड़के घर पर आये तथा इसे गाली गलौच व धमकिया देने लगे जिस पर इसने अपनी पत्नी को फोन पर बतलाया जो घर वापिस आई और दोनों बेटों को समझाने लगी जिस पर दोनों लड़के उससे मारपीट करने लगे जब यह अपनी पत्नी को छुडाने लगा तो दोनों लड़को ने इससे भी मारपीट की। पुलिस ने दोनों पति पत्नी का सिविल अस्पताल कुनिहार में मेडिकल करवाया मैडिकल रिपोर्ट व शिकायत पत्र के आधार पर थाना कुनिहार में दोनों लड़को के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है। मामले की पुष्टि डी एस पी हेडक्वॉयटर सोलन अनिल धौलटा ने की है।

Leave a Reply