18/09/2024 11:43 pm

ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट सोलन द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना पर 38 वाहनों के चालान काट कर 42 हजार जुर्माना वसूला।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार/अक्षरेश शर्मा

मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट सोलन ने कुनिहार में यातायात नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के किए चालान
कुनिहार
बुधवार को मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट सोलन युद्धवीर सिंह ने कुनिहार में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले बिना हैलीमेंट, बिना शीट बैल्ट, बिना लाइसेंस , ट्रिपल राइडिंग व बुलेट के साइलेंसर,प्रेशरहोर्न ,एक्स्ट्रालाइट आदि नियमो का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान किए। इस दौरान एक मोटर साइकिल को जब्त किया गया 2 गाड़ियों में लगी फ्लैग रॉड को उतारकर उनके चालान किए। इस दौरान हर आने जाने वाले वाहनों के दस्तावेज जांचे गए । मैजिस्ट्रेट यूद्ध वीर सिंह ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमो का पालन करने की हिदायत दी।इस दौरान लगभग 38वाहनों के चालान कर लगभग 42 हजार जुर्माना बसूला गया। इन अवसर पर पुलिस थाना कुनिहार के एसएचओ ओम प्रकाश व स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply