08/09/2024 8:55 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अर्की द्वारा शालाघाट से दाड़लाघाट तक सभी सब्जी विक्रेताओं,दुकानदारों व डिपू होल्डरों का किया गया निरीक्षण

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अर्की द्वारा शालाघाट से दाड़लाघाट तक सभी सब्जी विक्रेताओं,दुकानदारों व डिपू होल्डरों का निरीक्षण किया गया। खाद्य आपूर्ति नियंत्रक रामस्वरूप शर्मा में ने सभी दुकानों पर जाकर रेट लिस्ट की जांच की। जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं की थी,उन्हें चेतावनी देकर भविष्य में नियमित रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा की कई स्थानों से उपभोक्ताओं की शिकायतें मिल रही थी की सब्जी विक्रेता सब्जियों के मनमाने रेट वसूल करते हैं,कई दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगाई होती जिससे ग्राहकों को सही रेट की जानकारी नहीं मिल पाती।

Leave a Reply