25 सितंबर – आज का इतिहास
आज फ़िरोज़ ख़ान जी का जन्मदिन
👤 फ़िरोज़ ख़ान (जन्म: 25 सितंबर, 1939 – मृत्यु: 27 अप्रैल, 2009) हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं फ़िल्म निर्माता-निर्देशक थे। फ़िरोज़ ख़ान अपनी ख़ास शैली, अलग अंदाज़ और किरदारों के लिए जाने जाते रहे। फ़िल्मों में कहीं वो एक सुंदर हीरो की भूमिका में हैं तो कहीं खूंखार विलेन के रोल में दोनों ही चरित्रों में फ़िरोज़ ख़ान जान डाल देते थे।
25 सितंबर की ऐतिहासिक घटनाये
🎥 इंग्लैंड और स्कॉलटलैंड के बीच कॉमन बॉर्डर को लेकर 1237 में संधि हुई।
🎥 इंग्लैंड और फ्रांस ने 1340 में निरस्त्रीकरण संधि पर हस्ताक्षर किये।
🎥 वास्कोडिगामा आखिरी बार वायसराय बनकर 1524 में भारत आए।
🎥 अमेरिका में पहली प्रिंटिंग प्रेस की शुरुआत 1639 को हुई।
🎥 इंग्लैंड और डेनमार्क ने 1654 को व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये।
🎥 अमेरिकी सेना ने 1846 में मेक्सिको के मोंटेरी पर क़ब्ज़ा किया।
🎥 ब्रिटेन में पहली बस सेवा की शुरूआत 1897 में हुई।
🎥 फ्रांसीसी युद्धपोत लिब्रीटे में 1911 को टूलॉन हार्बर पर विस्फाेट से 285 लाेगों की मौत।
🎥 रॉयल जॉर्डन वायु सेना की स्थापना 1955 में हुई।
🎥 मध्य अमेरिकी देश बेलीज संयुक्त राष्ट्र में 1981 को शामिल हुआ।
🎥 अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 1992 में मार्स ऑब्जर्वर स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजा।
🎥 तालिबान के लड़ाके के 1996 में काबुल के बेहद करीब पहुंचे।
🎥 आठवें सैफ खेलों का काठमांडू में उद्घाटन 1999 में हुआ।
🎥 यमन में 2000 को रिफ्ट वैली बुखार से 211 लोग मरे, सिडनी ओलम्पिक में 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक माइकल जॉनसन तथा केथीफ़्रीमेन ने जीता।
🎥 सऊदी अरब ने 2001 में तालिबान मिलिशिया से संबंध तोड़ा।
🎥 गयूम ने 2003 में मालदीव के राष्ट्रपति का चुनाव छठी बार जीता।
🎥 पाकिस्तान के 60 वर्ष के इतिहास में 2006 को पहली बार सिंध के थारपाकर ज़िले के निवासी हिन्दू युवक दानेश को पाक सेना में शामिल किया गया।
🎥 यमन के निवर्तमान राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह 2006 को एक बार फिर देश के राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित।
🎥 अंतरिक्ष की सैर पर निकली ईरान की पहली महिला अनुशेह अंसारी ने 2006 को देश के इतिहास में नया अध्याय रचा।
🎥 दलाई लामा को 2006 में भारतीय नागरिकता देने की मांग।
🎥 पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस (डेमोक्रेटिक) पार्टी का2007 को कांग्रेस में विलय हुआ।
🎥 चीन ने 2008 में अंतरिक्ष यान शेंझो 7 का प्रक्षेपण किया।
🎥 भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने 2009 में लगभग पाँच हज़ार करोड़ रुपये के हवाला नेटवर्क का भण्डाफोड़ किया।
🎥 इराक के शिया मुसलमानों के पवित्र धार्मिक स्थल कर्बला के पासपोर्ट कार्यालय के बाहर 2011 को हुए क्रमिक बम धमाकों में दस लोगों की मौत हो गई तथा लगभग सौ लोग घायल हो गए।
🎥 नेपाल में 2011 को एक निजी एयलाइन के विमान की दुर्घटना में चालक दल समेत सभी 19 लोगों की मृत्यु हो गई।
🎥 सिंगापुर में 2015 को प्रदूषण की वजह से स्कूलों को बंद करना पड़ा।