05/10/2024 8:14 am

कुनिहार के व्यापारियों ने छात्र विद्यालय कुनिहार में लगाया दूध व जलेबी का भण्डारा
कुनिहार:-

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
कुनिहार के प्रशिद्ध व्यापारी व समाज सेवी स्व लाला सुशिल मित्तल की याद में उनके पुत्रों अमित मित्तल व सुमित मित्तल ने अपने व्यापारी मित्रों के साथ ,छात्र विद्यालय कुनिहार में चल रही जिला स्तरीय अंडर 14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में जिला भर के निजी व सरकारी स्कूलों से पहुंची सैंकड़ों छात्राओं व स्टाफ के लिए आज दूध व जलेबी का विशाल भण्डारा लगाया। गौर रहे कि
कुनिहार बाजार के प्रशिद्ध व्यापारी व समाज सेवी मित्तल परिवार हमेशा समाज सेवा में आगे रहता है। दशकों से यह परिवार समाज सेवा से जुड़ा हुआ है। अपने पिता स्व सुशील मित्तल के नक्शे कदम पर चलते हुए अपनी कड़ी मेहनत की नेक कमाई से अमित मित्तल व सुमित मित्तल समाज सेवा में हर समय आगे रहते है। कोरोना काल मे गरीबों को राशन व जरूरत का सामान भेंट करना हो या किसी सार्वजनिक सामाजिक व धार्मिक स्थान को सामग्री उपलब्ध करवाने सहित कई अन्य पुनीत कार्यों मे मित्तल परिवार हमेशा निस्वार्थ भाव से आगे रहता है। खेल आयोजकों ने मित्तल परिवार का इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply