05/10/2024 6:14 am

स्वावा बस को जल्द चलाये विभाग अन्यथा होगा उग्र आंदोलन :-शशिकांत

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की उपमंडल की ग्राम पँचायत बड़ोग के छायोड खड में पथ परिवहन निगम के खिलाफ पँचायत स्तर व क्षेत्र के लोगो द्वारा बीडीसी सदस्य शशिकांत की अध्यक्षता में जन आक्रोश रैली निकाली गयी।
रैली में समस्त पंचायतवासियों ने भाग लिया। इस दौरान स्वावा बस को दोबारा चलाने हेतु सरकार से बार बार अनुरोध के बाद भी इस बस सेवा को शुरू नही किया गया। जिस कारण ग्रामीणों व कर्मचारियों तथा स्कूल कालेज जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण लोगो मे रोष व्याप्त है बीडीसी सदस्य ने बताया कि हम सभी ग्रामीणों द्वारा विभाग को एक अक्टूबर तक का समय दिया गया कि कोरोना काल से बंद पड़ी बस को जल्द से जल्द दोबारा शुरू करे। ताकि लोगों को मुश्किल का हल हो सके। लोगो का कहना था कि यदि विभाग एक अक्टूबर से पहले बस लगवाए अन्यथा ग्रामीण इस आंदोलन को और उग्र रूप देंगे । जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी

साथ में स्थानीय क्षेत्रवासिओं ने क्रमिक भूख हड़ताल में भाग लिया जिनमे
बाबू राम , राजेंदर कुमार , शशि कांत आदि का कहना था कि जब तक बस नही चलाई जाएगी तब तक ये हड़ताल सामान्य रूप से चलती रहेगी
इस मोके पर स्थानीय बी डी सी शशि कांत , उपप्रधान धरम सिंह वार्ड मेंब ओम प्रकाश , मस्त राम महाजन व स्थानीय लोग मौजूद रहे

Leave a Reply