22/12/2024 10:51 am

गाहर युवा मंडल द्वारा चलाया स्वच्छता अभियान

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

देवभूमि युवा मंडल गाहर द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर गाँव मे स्वछता अभियान चलाया गया। जिसमे सभी सदस्यों ने मिलकर सड़क के किनारों की झाड़ियों की कटाई की तथा रास्ते का सभी कूड़ा कर्कट उठाकर उसे जलाया गया ।
युवा मंडल के प्रधान आकाश गौतम के कहा कि इस प्रकार का सफाई अभियान व जल स्त्रोतों की सफाई युवक मण्डल द्वारा समय समय पर की जाती है। साथ ही अन्य कार्यक्रम भी किये जाते है । नगर पंचायत अर्की के पार्षद विनय वशिष्ठ ने युवामण्डल के इस कार्य को सराहा तथा युवाओ को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। और सभी सदस्यों को जलपान भी करवाया । इस अवसर पर प्रधान आकाश गौतम,उपप्रधान कमलकांत, सचिव चमन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रोहित शर्मा, निखिल,घनश्याम,योगेंद्र,अनिल,विक्रम शर्मा, नवीन शर्मा, विजय(बॉबी) व अन्य युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply