अर्की आजतक
दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग सोलन व हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के सौजन्य से उप मंडल स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस मेले का शुभारंभ किया गया। अदाणी सीमेंट उद्योग के युनिट हैड चन्द्र मोहन ने सरस्वती मां के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। जिला सांइस सुपरवाइजर अमरीश शर्मा ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में दो दिनों तक होने वाले विभिन्न सांइस से संबंधित क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस विज्ञान मेले में 90 स्कूलों के 620 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। मेले में आए सभी विद्यार्थियों को जूनियर सीनियर तथा सीनियर सेकेंडरी तीन वर्गों में बंटकर अपने-अपने लेवल पर अपनी प्रतिभाएं दिखायेंगे। ये विद्यार्थी विज्ञान प्रश्नोत्तरी,विज्ञान एक्टिविटी कॉर्नर,इन्नोवेटिव साइंस मॉडल तथा मैथमेटिक्स ओलंपियाड के माध्यम से अपनी उत्कृष्ट प्रतिभाओं का परिचय देंगे। विज्ञान मेले में स्थानीय पाठशाला के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किय। जिसमें सत्यम शिवम सुंदरम भजन पर किया गया नृत्य,पंजाबी भांगड़ा और पहाड़ी नाटी का सभी श्रोताओं ने खूब आनंद लिया। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हेमराज ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने विभिन्न विद्यालय से आए विद्यार्थियों का विज्ञान मेले में प्रतिभागियों से कहा कि आप लोग इस विज्ञान मेले में एक दूसरे से बहुत कुछ सीखेंगे। मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन ने विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थी देश की सेवा के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण लेकर आगे बढ़ते हैं। इस मौके पर अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी,वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार की प्रधानाचार्य रेखा राठौर, भूमती से गौड,सरयांज से प्रेमलाल नेगी,मांगल से सुरेंद्र कुमार,कराड़ाघाट से मुख्याध्यापक हरीश गुप्ता,मंगरुड़ से लच्छी राम ठाकुर,उप प्रधानाचार्य हंस राज शर्मा मौजूद रहे।