22/12/2024 11:55 am

स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माँगल की छात्राओं का रहा दबदबा झटके चार मेडल

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

माँगल (धीरज)

जिला सोलन के अर्की स्थित शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में अंडर 19 वर्ग की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता 6 से 8 अक्तूबर तक हुई जिसमें स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माँगल की छात्राओं ने कुश्ती में अपना दबदबा बनाकर चार मेडल हासिल किए। उनमें दिव्या कुमारी पुत्री कमल सिंह ने 65 किलोग्राम में तथा वंदना भाटिया पुत्री बाबु राम ने 62 किलोग्राम में सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं हीना देवी पुत्री सुरेश चंद ने 55 किलोग्राम में तथा रवीना देवी पुत्री मुन्शी राम ने 53 किलोग्राम में ब्रोंज मेडल हासिल कर विद्यालय व माता पिता का नाम रोशन किया

Leave a Reply