अर्की आज तक

कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से कुनिहार हाटकोट में आज बालिका दिवस मनाया गया जिसमे हाटकोट के तीनों आँगनवाड़ी केंद्रों,महिला मण्डलों सहित हाटकोट पँचायत की महिलाओं ने भाग लिया। महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षिका निशा ठाकुर ने इस बालिका दिवस की सभी बालिकाओं व माताओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों को बेटों से कम न समझे आज बेटियां राजनीतिक,सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा रही है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि बेटियों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के लिए सहयोग करें। कार्यक्रम में पर्यवेक्षिका निशा ठाकुर द्वारा बालिकाओं व उनकी माताओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीता,रमा व उर्मिला तथा महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रही।