कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में जिला क्रीड़ा संघ सोलन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय छात्र अंडर 19 गर्ल्स एवं बॉयज एथलेटिक्स स्पर्धाओं का विधिवत समापन हुआ। 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चली इस एथलेटिक्स स्पर्धाओं में 53 विद्यालयो के 471 गर्ल्स व बॉयज खिलाड़ियों ने भाग लिया।
एथलेटिक्स स्पर्धाओं में ओवर आल चैम्पियन का खिताब बॉयज वर्ग में एसऐपीएस बद्दी के नाम रहा जबकि बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन दूसरे स्थान पर रहा। वन्ही गर्ल्स वर्ग में देलगी स्कूल ने ट्रॉफी पर कब्जा किया व दूसरे स्थान पर बद्दी स्कूल रहा।
प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट बॉयज में फारुख खान पंजेरा व शिवांश सोलन रहे। कनुप्रिया बद्दी, गुंजन बीएल पब्लिक स्कूल कुनिहार व तनुप्रिया एवाईसी दयोली गर्ल्स वर्ग में बेस्ट एथलीट रही।
वीरवार को स्पर्धाओं के समापन अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर एथलेटिक्स स्पर्धाओं के विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बीएस ठाकुर ने खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुए विजेता खिलाड़ियों को उनकी कामयाबी पर बधाई दी व जो खिलाड़ी कामयाबी पाने से रह गए उन्हें भविष्य में कड़ी मेहनत करके इसे हासिल करने की नसीहत दी। ठाकुर ने बच्चो को नसीहत देते हुए कहा कि वे जीवन मे किसी भी प्रतियोगिता के लिए अपना लक्ष्य बनाकर उसे पूरा करने के लिये कड़ी मेहनत करे आपको सफलता जरूर मिलेगी। अंत मे मुख्यातिथि ने सभी विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिला क्रीड़ा संघ उच्चतर प्रतियोगिता प्रभारी शेर सिंह,खेल निरीक्षक कैलाश कौशल,खेल मीडिया प्रभारी राज कुमार पाल, कार्यालय प्रभारी सुभाष ठाकुर,किशोर शर्मा व महेंद्र राठौर सहित विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक व डीपीई मौजूद रहे।