16/01/2025 8:39 pm

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चडीं अर्की में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत एक कलश यात्रा निकल गई।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक दाड़लाघाट(ब्यूरो):               राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चडीं अर्की में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत एक कलश यात्रा निकल गई। जिसमें पाठशाला के एन एस एस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यह यात्रा विद्यालय के मुख्य गेट से शुरू होकर पूरे विद्यालय परिसर से होती हुई विद्यालय के मंदिर तक पहुंची इस यात्रा में स्वयंसेवकों द्वारा मेरी माटी मेरा मेरा देश के नारे लगाते हुए पूरे परिसर एवं समाज के लोगों को अपने देश के प्रति व अपने देश की माटी से प्रेम करने का आवाहन किया इसके साथ स्वयं सेवकों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने भी अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को देश के लिए सच्चा प्रेम व इसकी सेवा में अपने तन मन धन से अपने आप को नैछावर करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय की एन एस एस इकाई के प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा, हेमलता ( महिला प्रभारी )के अतिरिक्त पवन कुमार ,अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से आरती सोनी, डिंपल व उनकी टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Advertisement