09/10/2024 9:31 pm

बी एल स्कूल कुनिहार के 11 खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल कूद स्पर्धा के लिए चयनित

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार / अक्षरेश शर्मा

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के 11 खिलाडीयों का राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है । जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की यह बड़े गर्व की बात है,कि इस वर्ष विद्यालय से 11 उम्दा खिलाडियों का U-14/U -19 छात्र –छात्रा खेल कूद स्पर्धा के लिए हुआ है ,जिसमे U-14 भाषण प्रतियोगिता में मिहिर कौशल , चेस प्रतियोगिता में कार्तिक , अनन्या , नव्या , काव्या , 100 मीटर प्रतियोगिता में अर्निका , शॉट पुट प्रतियोगिता में वंशिका ठाकुर , U -19 टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दक्ष ठाकुर, रुद्राक्ष मित्तल , शॉट पुट / डिसकस प्रतियोगिता में गुंजन ठाकुर व् दिशिता शर्मा का चयन हुआ है । उन्होंने बताया की जिला स्तरीय खेल कूद स्पर्धा में उतम प्रदर्शन करने के उपरान्त इन सभी खिलाडियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ । विद्यालय अध्यक्ष ने इन सभी चयनित खिलाडियों को , शारीरिक शिक्षक अमर देव , अरुणा शर्मा , इनके अभिभावकों को बहुत बहुत बधाई दी है और राज्य स्तर पर भी उम्दा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय अध्यक्ष ने बतया की हर वर्ष इस विद्यालय से राज्य और राष्ट्रिय स्तर पर खिलाडियों का चयन होता है जिससे बच्चे विद्यालय का, इलाके का और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं । प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा,,अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तंवर व् सभी सदस्यों ने , सभी अध्यापकों ने इन सभी खिलाडियों और इनके माता – पिता को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Leave a Reply