27/07/2024 10:01 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

स्वयंसेवक द्वारा पाठशाला की झाड़ियां को काट कर और परिसर को संवारा।

[adsforwp id="60"]

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में चल रहे एन एस एस के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी प्रार्थना सभा तथा विभिन्न प्रकार के योग अभ्यास से की गई । तत्पश्चात नाश्ता करने के उपरांत शिविर में भाग ले रहे हैं स्वयंसेवक द्वारा पाठशाला के पीछे पहाड़ियों की सफाई की , झाड़ियां को काटा और परिसर को संवारा। गोद लिए गांव मैं जल स्रोतों की साफ सफाई भी की। इसके अतिरिक्त एन एस एस स्वयंसेवियों ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा की और पंच प्रण की शपथ भी ली । और साथ में समाज को संदेश दिया की सभी अपनी माटी से प्रेम करें।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने भी अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को देश के लिए सच्चा प्रेम व इसकी सेवा में अपने तन मन धन से अपने आप को नैछावर करने हेतु प्रेरित किया। मध्यान भोजन करने के बाद सभी स्वयंसेवक ने प्रतिदिन की तरह बौद्धिक सत्र में भाग लिया। आज के बौद्धिक सत्र में स्रोत व्यक्ति स्थानीय पंचायत निवासी आचार्य राम कृष्ण ने सभी के जीवन में संस्कार के महत्व पर प्रकाश डाला। उनहोंने प्रत्येक सवंयसेवी से नशे, मोबाइलकी से दूर रहने और बडोंं का आदर करने का भी आवहान किया।आचार्य राम कृष्ण को पाठशाला के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया तथा एनएसएस प्रभारी हेमलता ने उनका स्वागत किया। अंत में एनएसएस प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा ने स्रोत व्यक्ति का इस महत्वपूर्ण ज्ञान हेतु उनका आभार एवं धन्यवाद किया।

Leave a Reply