05/10/2024 6:50 am

राधा कृष्ण की झांकी के साथ हुआ राम लीला के छटे दिवस का शुभारंभ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
रामलीला जन कल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से राम लीला के छटे दिन का आगाज राधा कृष्ण की शानदार झांकी के साथ हुआ।
कुनिहार के प्रख्यात कारोबारी मोहित झांजी ने आरती में राधा कृष्ण का आशीर्वाद लिया। प्रभु राम की अनुकंपा से समिति
को 5100 रु की राशि भेंट की व कहा कि झांजी परिवार कुनिहार में होने वाली रामलीला से वर्ष 1987 से जुड़ा हुआ है व हर वर्ष समिति को रामलीला के बेहतरीन आयोजन के लिए हर सम्भव योगदान देता है। समिति के वरिष्ठ संस्थापक देवेंद्र शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को पटका एवं भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया।
राम लीला के छटे दिन राधा रमन शर्मा के निर्देशन में भरत मिलाप का करुणामई दृश्य का भव्य व सुंदर मंचन किया गया।
रामलीला का आगाज भरत शत्रुघ्न का अपने नैनिहाल से वापिस अयोध्या आने से हुआ,जंहा कैकई भरत की राजतिलक की तैयारी में लगी हुई है।राम के वन गमन के समाचार के बाद सभी राम से भेंट के लिए वन को जाने का दृश्य व वन में प्रभु राम व भरत मिलन का करुणामयी दृश्य का मंचन किया गया।इसके पश्चात पंचवटी में राम लक्ष्मण व सीता का खूबसूरत सवांद के दौरान सूर्पनखा का प्रवेश व लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा की नाक काटना ,खर दूषण मदिराशाला में सूर्पनखा द्वारा अपना दर्द बयां के पश्चात राम के हाथों खर दूषण का संहार सहित रावण दरबार में सूर्पनखा द्वारा आपबीती सुनाना व खर दूषण की मृत्यु का समाचार देना, तीनो वेदों के ज्ञाता रावण द्वारा सोचना,कि यदि ईश्वर का अवतार धरा पर हुआ है,तो अपने जीवन उद्धार के लिए प्रभु राम से वैर लेकर मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करना आदि दृश्यों का खूबसूरत मंचन किया गया,जिसे दर्शको का भरपूर स्नेह मिला।
इस दौरान समिति के संस्थापक देवेंद्र शर्मा व अक्षरेश शर्मा,प्रधान रितेश जोशी, आशीष द्विवेदी, अरविन्द जोशी,अजय जोशी,संजय जोशी,संदीप जोशी,आशीष द्विवेदी,मुकेश शर्मा,राहुल,रोहित महंत सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply