27/07/2024 8:56 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

एन एस एस द्वारा की गई झाड़ियों की कटाई व योगाभ्यास

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की।शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। सभी स्वंयसेवियों ने वासुदेव शर्मा स्नातक के निरीक्षण में शारीरिक व योगाभ्यास किया। इसके पश्चात स्वंयसेवियों ने विद्यालय के मुख्य द्वार की सजावट व बाहरी दीवार की झाड़ियों की कटाई की। दोपहर के बौद्विक सत्र में स्रोत व्यक्ति भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक देवाशीष पाठक ने बैंकिंग सम्बंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने वर्तमान में ऑनलाइन लेन-देन के लाभ तथा उसके नुकसानो पर भी विस्तार से बताया। संध्याकालीन सत्र में मुख्य अतिथि प्रवक्ता हिंदी हेमराज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर संध्या आरती के साथ सत्र का प्रारम्भ किया। उन्होंने विभिन्न प्रसंगो से सामाजिक जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply