21/12/2024 9:13 pm

हनुमान ,दुर्गा व भैरव की झांकी के साथ हुआ राम लीला के नवें दिन का शुभारंभ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
रामलीला जन कल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से राम लीला के नवें दिन का आगाज हनुमान,मां दुर्गा व भैरव की आकर्षक झांकी के साथ हुआ।
कुनिहार व्यापार मण्डल के प्रधान धीरज ठाकुर ने आरती में हाजिरी लगा कर प्रभु राम का आशीर्वाद लिया।
रामलीला जनकल्याण समिति कुनिहार के संस्थापक सदस्य एवं मेकअपमेन अक्षरेश शर्मा ने मुख्य अतिथि को पटका एवं भागवत गीता देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने रामलीला के बेहतर मंचन के लिये समिति की प्रशंसा करते हुए व्यापार मंडल की ओर से हर वर्ष सहयोग की बात कही व पिछले 37 वर्षों से समिति ने सनातन संस्कृति को जीवंत रखा हुआ है।उन्होंने समिति को अपनी ओर से 5100 रु भेंट किये।
वन्ही राम लीला के आठवें दिन राधा रमन शर्मा के निर्देशन में अंगद का रावण दरबार मे पावं जमाना व लक्ष्मण मूर्छा के खूबसूरत दृश्यो का भव्य व सुंदर मंचन किया गया।
रामलीला का आगज
समुद्र पर नल नील द्वारा सेतु बांधने,विभीषण से भेंट,अगन्द द्वारा रावण दरबार मे पावं जमाना जिसे रावण को कोई भी योद्धा न हिला पाया व अंगद द्वारा युद्ध की घोषणा,मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध मे लक्ष्मण मूर्छा व सुषेन वैध के द्वारा हनुमान जी को संजीवनी लाने भेजना, कालनेमी द्वारा हनुमान को बुटी लाने से रोकना व लक्ष्मण मूर्छा टूटने के दृश्यों का खूबसूरत मंचन किया गया।दर्शको द्वारा रामलीला के किरदारों के अभिनय की जंहा प्रशंसा की जा रही है तो वन्ही मेकअप व साज सज्जा को भी भरपूर प्रोत्साहन मिल रहा है। वन्ही किसी भी दृश्य में संगीत के बेहतरीन इफेक्ट्स के लिए जय शर्मा,मंच की साजो सजा में गौतम,प्रथम,गोलू व अन्नू की भागीदारी से जंहा चार चांद लग रहे है,तो वन्ही मंच की लाइट व साउंड में हैप्पू ने कड़ी मेहनत की है।
इस दौरान समिति के संस्थापक देवेंद्र शर्मा व अक्षरेश शर्मा,प्रधान रितेश जोशी, आशीष द्विवेदी, अरविन्द जोशी,विनोद भारद्वाज संजय जोशी,संदीप जोशी,मुकेश शर्मा अजय जोशी ,राहुल,रोहित महंत सहित समिति के युवा मौजूद रहे जोकि रामलीला के मंचन में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे है।

Leave a Reply