अर्की आज तक
कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
बुधवार को जिला सोलन अराजपत्रित कर्मचारी संघ के चुनाव खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार के सभागार में लोकेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में करवाए गए। यह चुनाव निर्वाचन अधिकारी पी सी मस्ताना सेवानिवृत्त अधीक्षक ग्रेड-1 के द्वारा सम्पन्न करवाए गए। इस चुनाव में जिला के सभी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया और सर्व सम्मति से जयदेव शर्मा अधीक्षक शिक्षा विभाग अर्की को संघ का प्रधान बनाया गया। इसके अलावा वरिष्ठ उप प्रधान ओंकार सिंह स्वास्थ्य विभाग बद्दी,महासचिव दीपक ठाकुर ज़िलाधीश कार्यालय सोलन,उप प्रधान सुनील कुमार उद्यान विभाग सोलन,कोषाध्यक्ष परमिंदर वर्मा एस डी एम कार्यालय अर्की को बनाया गया। चुनाव के बाद बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 27 अक्तूबर को प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव में बढ़चढ़ कर भाग लेकर त्रिलोक ठाकुर का समर्थन करेंगे।